Gujarat: अहमदाबाद में दरिंदे पिता की खौफनाक करतूत, अपने ही बेटे को जहर देकर मार डाला 

गुजरात के अहमदाबाद में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने ही नाबालिग बेटे को जहरीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिला दिया. इसके बाद 10 वर्षीय लड़का उल्टियां करने लगा. उसे परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

अहमदाबाद के बापूनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम कल्पेश गोहेल (47) है. उसने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन बाद में डर गया. मंगलवार को इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी तक हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है.

हत्यारोपी के बड़े भाई योगेश गोहेल की शिकायत के मुताबिक, कल्पेश अपनी पत्नी, 15 साल की बेटी जिया, 10 साल के बेटे ओम और अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ बापूनगर में रहता था. मंगलवार की सुबह उसकी बेटी जिया का फोन आया था. उसने बताया कि उसके छोटे भाई की तबियत खराब है. उसे इलाज के लिए शारदाबेन अस्पताल में ले जाया गया है. सूचना मिलते ही योगेश अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक ओम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

जिया ने बताया कि उसकी मां जयश्री महेसाना के खेरवा गई थी. इसके बाद उसके पिता ने बेटी और बेटे को कोई दवा दी. दोनों ने दवा पी लिया, जिसके बाद ओम के पेट में अचानक दर्द होने लगा. वो उल्टियां करने लगा. इस दौरान उसका पिता मोबाइल घर रखकर बाहर चला गया. ओम की खराब स्थिति को देखकर उसके दादा-दादी ने एम्बुलेंस को कॉल किया. उसके आने के बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि ओम की मौत जहर से हुई है.

बापूनगर थाना प्रभारी बीजी चेतरिया ने बताया कि कल्पेश ने ही अपने बेटे की हत्या की है. बेटे को जहर देने के बाद उसने भी खुदकुशी की कोशिश की थी. अभी तक की जांच और पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने अपने बेटे को 30 ग्राम सोडियम नाइट्रेट पानी में मिलाकर पिलाया था. पुलिस हिरासत में कल्पेश को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है. लेकिन अभी तक उसके इलाज की कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस जांच जारी है.

Advertisements