आईआईटी रुड़की में एमपी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका, जांच शुरू 

बीटेक की द्वितीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ मिला है. आईआईटी रुड़की प्रबंधन ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. छात्रा के परिजन भी रुड़की पहुंच चुके हैं.

Advertisement1

पुलिस के मुताबिक छात्रा की उम्र 19 साल है, जो मध्य प्रदेश के इटारसी की रहने वाली थी. छात्रा आईआईटी रुड़की में बीटेक सेकंड ईयर में थी, जो आईआईटी रुड़की के ही कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रहती थी.

जानकारी के मुताबिक छात्रा की दोस्त मंगलवार देर शाम उसके कमरे में पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उसके भी होश उड़ गए. क्योंकि अंदर छात्रा की लाश लटकी हुई थी. छात्रा की दोस्त ने तत्काल मामले की जानकारी आईआईटी रुड़की के मैनेजमेंट को दी, जिसके बाद मैनेजमेंट ने पुलिस को बुलाया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले हरिद्वार से फॉरेंसिक टीम को बुलाया और छात्रा के कमरे से साक्ष्य एकत्र किए. वहीं पुलिस ने छात्रा का मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी थी. परिजन भी रुड़की पहुंच चुके है.

सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि आईआईटी रूड़की में छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. अभीतक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. परिजन शव लेकर रुड़की से इटरासी के लिए निकल चुके है.

Advertisements
Advertisement