जरूरत या जुर्म? बीमार मां के इलाज के लिए भतीजे ने चाचा के घर में की लाखों की चोरी

 

Advertisement

बिजनौर : जनपद के थाना शेरकोट क्षेत्र के मोहल्ला शेखान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आरोपी समीर पुत्र लियाकत को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित नजाकत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर से 20 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे. मामले की जांच के दौरान पुलिस को समीर के बारे में जानकारी मिली. मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से चोरी के आभूषण और ₹45,168 नकद बरामद हुए.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी मां लंबे समय से बीमार थी और इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इसी वजह से उसने अपने ही चाचा के बंद पड़े मकान में चोरी की. वह चोरी किए गए माल को बेचने के इरादे से दोबारा शेरकोट आया, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements