Left Banner
Right Banner

सिंगरौली में करंट से झुलसे लाइनमैन की मौत, परिवार ने शव रखकर किया प्रदर्शन

सिंगरौली : जिले के कारकोटा में चंद्रिका पनिका की करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज जबलपुर में किया जा रहा था लेकिन कल उसकी मौत हो गई. आज परिजनों ने शव को विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने रखा और उनकी मांग है कि आर्थिक सहायता एवं नौकरी दी जाए.

पूरा मामला सिंगरौली जिले के कारकोटा गांव का है जहां 15 दिन पहले लाइन मेन चंद्रिका पनिका परमिट लेने के बाद रात 9:00 बजे खंबे पर चढ़ा, खंबे पर वह बिजली कनेक्शन काटने के लिए चढ़ा था. हालांकि इस दौरान स्टेशन मास्टर की गलती से करंट चालू कर दिया गया.

जिसके कारण उसकी वह जख्मी हो गया. घटना के बाद सिंगरौली जिले के शासकीय अस्पताल में एवं इसके बाद जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां कल लाइनमैन चंद्रिका पनिका की मौत हो गई. आप बता दे की चंद्रिका पनिका के पांच बच्चे हैं फिलहाल उनके परिजनों ने शव को बिजली विभाग मुख्य कार्यालय के सामने रखकर अपनी मांग मांगी जा रही है.

उनकी मांग है कि एक नौकरी दिया जाए साथ ही मुआवजा राशि दी जाए. लिहाजा इस घटना के बाद बिजली अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर नागेश पांडे को भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है एवं उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत कराई है. फिलहाल अब परिजनों ने मृतक के शव को बिजली विभाग बैढन के कार्यालय के सामने रखा है और प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement