रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में इस वक्त की बड़ी खबर है जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो उन्होंने एक युवक की कुचली हुई लाश देखी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. तो पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया.
युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आपको बता दें कि रीवा में लगातार हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस प्रशासन इन अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.मृतक कौन है और हत्या क्यों की गई, इसका पता चलने के बाद ही यह जानकारी पता चल पाएगी. फिलहाल सीएसपी रितु उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक ऋतु उपाध्याय ने जानकारी देते हुये बताई की हम शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. क्योंकि फोटोग्राफ्स और एफएसएल टीम ने अपना काम कर लिया है और आगे जो भी साक्ष्य आएंगे उसके अनुसार जानकारी निकाल रहे हैं. उसकी जेबों की तलाशी लेने पर कोई कागजात नहीं मिले हैं। मृतक का पहचान करने का प्रयास किया जा रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.