लखीमपुर खीरी : कार से टकराकर बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत, दूसरी घटना में सड़क पार कर रहे ग्रामीण की मौत

लखीमपुर खीरी :  गोला अलीगंज मार्ग पर कार से टकराकर बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई. दूसरी घटना में सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. हादसे में तीन मौतो से परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisement

कोतवाली क्षेत्र के गांव कंजा निवासी 58 वर्षीय अनिल वर्मा अपने भतीजे 34 वर्षीय मनोज कुमार के साथ बाइक से बेटी के घर भदेड़ गए थे. वापस आते समय अलीगंज मार्ग पर उनकी बाइक कार से टकरा गई.  इसमें अनिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज कुमार को सीएचसी में डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हादसे की सूचना मिलने पर सीओ गवेंद्र गौतम, क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पांडे मौके पर पहुंच गए हैं. हादसा होते ही चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. अनिल वर्मा अपने पीछे पत्नी ऊषा देवी, एक पुत्र, दो बेटियां छोड़ गए हैं, जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है.  मनोज वर्मा अपने पीछे पत्नी अनुराधा और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं.

 

 

बाइक की चपेट में आकर सड़क पार कर रहे ग्रामीण की मौत

हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाइक की चपेट में आकर घायल हुए ग्रामीण की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.गोला शाहजहांपुर स्टेट हाइवे स्थित ग्राम बगचन निवासी 55 वर्षीय जयराम अपनी खोखानुमा दुकान से सड़क की दूसरी तरफ बने घर पर खाना खाने के लिए पैदल ही सड़क पार कर रहे थे.

इसी दौरान ममरी की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार की चपेट में आ गए. इससे वह बाइक में फंसकर काफी दूर घिसट गए. घायल को कार से गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisements