बदायूं की मिट्टी में छुपा अरबों का तेल, वैज्ञानिकों की टीम कर रही जांच

बदायूं :  पूरे भारत के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ सकती है. बदायूं मे क्रूड की तलाश मे टीम जुटी हुई हैँ और जगह जगह बोर वेल करके तेल की तलाश की जा रही है. लोगो की माने तो क्रूड का बड़ा भण्डार ज़मींन के अंदर है.अगर तेल का भंडार मिल जाता है तो देश के लिए बड़ी और खुशी की खबर होगी.

Advertisement

बदायूं के उघैती थाना इलाके के टिटौंली गाँव मे तेल शोधन कंपनी अल्फ़ा जिओ की कई टीमें ज़मीन के अंदर क्रूड आयल की तलाश कर रही है.इस कम्पनी के महानिदेशक द्वारा जिला अधिकारी से पत्रचार किया गया तो अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने सभी एसडीएम को टीम का सहयोग करने को आदेश दिया गया है.

ज़मीन के अंदर बोरबेल करके उसके अंदर विस्फोट किया जाता है और जांच की जाती है. फिलहाल जांच चल रही है और अपार तेल का भण्डार होने की सम्भावना जताई गई है।कई और जगह भी टीम जांच कर रही है।अगर बदायूं जनपद मे क्रूड का भण्डार ज़मींन के अंदर मिलता है तो देश के लिए बड़ी खबर होगी.

Advertisements