Left Banner
Right Banner

राज्यसभा में प्रश्नकाल समाप्त, अब धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राज्यसभा में देंगे बयान

संसद के चालू बजट सत्र के पांचवें दिन आज लोकसभा में आम बजट पर चर्चा की शुरुआत होगी. वहीं, राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण परा धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए हैं.

सुरजेवाला ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि मोबाइल धारकों पर 24138 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ा है. क्या सरकार इस पर रोक के लिए कोई कदम उठाएगी. इसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोबाइल कनेक्टिविटी में हमारे पास 90 करोड़ ग्राहक थे. आज 116 करोड़ ग्राहक हैं मोबाइल सेवा में. इंटरनेट की बात करें तो 25 करोड़ ग्राहक थे 2014 में, आज 90.7 करोड़ हैं. ये नंबर बढ़ते हैं तो दाम पर निगरानी रखना जरूरी है. 2014 में एक मिनट का मोबाइल कॉल 50 पैसे लगता था. आज एक मिनट का कॉल तीन पैसे लेता है. कास्ट स्ट्रक्चर में 94 फीसदी गिरावट आई है. 2014 में 270 रुपये प्रति जीबी ब्रॉडबैंड की कास्ट होती थी, आज 9 रुपये 70 पैसे है. भारत डेटा के आधार पर सबसे किफायती देश है. 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है कास्ट स्ट्रक्चर में. आज भारत में 22 महीने में सबसे तेज 5जी रोलआउट हुआ है. साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश हुआ है. जो लोग निवेश कर रहे हैं, उनके लिए कोई रिटर्न नहीं होना चाहिए. कॉल की कास्ट तीन पैसे से साढ़े तीन पैसे हो गया. आज डेटा और कॉल में सबसे सस्ता भारत है . सिंधिया जब बोल रहे थे, तब कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने कुछ बोलना शुरू कर दिया. उपसभापति हरिवंश ने उनको टोका. सिंधिया ने इस पर कहा कि जयराम जी को खुजली बहुत होती है. मैं समझता हूं कि हमारे मित्र रणदीप जी अपनी रक्षा करने में खुद सक्षम हैं.

राज्यसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. अब उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ से बीजेपी के राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने खेती से मुनाफा होने का दावा करते हुए कहा कि इससे पलायन रुका है. उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा कि राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी एक व्यक्ति का अपमान नहीं, संवैधानिक मर्यादा के भी खिलाफ है.

अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर थोड़ी देर में बयान देंगे विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर थोड़ी देर में बयान देंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर दोपहर दो बजे राज्यसभा में इस मुद्दे पर बयान देंगे.

Advertisements
Advertisement