Left Banner
Right Banner

घर से कुछ ही दूरी पर बुजुर्ग महिला का मर्डर, अर्धनग्न हालत में मिला शव, फैली सनसनी

 

उत्तर प्रदेश :  हाथरस जिले के हसायन थाना क्षेत्र के कानऊ गांव में गुरुवार सुबह एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला का शव खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि बुधवार रात बुजुर्ग महिला रोज की तरह खाना खाने के बाद घर से 10 मीटर दूर स्थित पशुओं के घेर में सोने गई थी.गुरुवार सुबह 5:30 बजे करीब जब भतीजे की पत्नी ने जगाने के लिए दरवाजा खोला, तो अंदर का खौफनाक मंजर देख उसकी चीख निकल गई.

खून से लथपथ महिला का अर्धनग्न शव चारपाई पर पड़ा था और शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए थे.महिला की हत्या की खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया.सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.उन्होंने बताया कि परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई नामजद तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन हत्या के कारणों की जांच जारी है.

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका की कोई संतान नहीं थी और उनके पति का निधन 2020 में हो गया था.उन्होंने अपने भतीजे को गोद ले रखा था और अपनी पूरी संपत्ति उसके नाम कर दी थी.भतीजा खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया गया है.पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगा.

Advertisements
Advertisement