सुपौल : पिपरा प्रखंड क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी वार्ड नंबर के निवासी दीपक कुमार दास (28) के रूप में हुई है. दीपक अपने ससुराल किशनपुर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रैक्टर ने कटैया चौक से पश्चिम पावर ग्रिड के सामने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस ने दीपक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जब मृतक का शव लालपट्टी गांव पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया. मृतक दीपक कुमार दास अपने परिवार के तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. उनकी शादी आठ साल पहले किशनपुर में हुई थी. उनके पीछे तीन छोटी बेटियां सृष्टि कुमारी (6), आरुषि कुमारी (4) और ज्योति कुमारी (1.5) हैं. घटना की सूचना मृतक के पिता नारायण दास ने पिपरा थाना को दी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया और फिर परिवार वालों को सौंप दिया. जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और आवेदन मिलने पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है.