गुना में भीषण हादसा : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत, 35 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : गुना जिले के बमोरी के कंचनपुर गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर राजस्थान में छाबड़ा गुगेर माता मेले में जा रहे थे, इसी दौरान रामपुर सेन बोर्ड चौराहे पर ट्राली पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती करावाया गया है. इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी, पूर्व मंत्री संजू सिसोदिया और लोधा समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए,

हादसे में चिरोंजी लाल सहित एक बालिका की मौत की जानकारी सामने आई है. जो युवक ट्रैक्टर चला रहा था चिरोंजी लाल उसके दादा बताए जा रहे हैं. ट्रैक्टर में सवारी सभी लोग लोधा समाज के हैं. जानकारी के मुताबिक ट्राली पलटकर पत्थर की बाउंड्री पर गिरी.  इसी वजह से ज्यादातर लोगों की जान बच गई.

Advertisements