मुरैना : तेरा बाप हूँ मैं समझा…! सबलगढ़ SDM ने शहर के निजी होटल में गार्ड से की बदसलूकी, मारने के लिए भी उठाया हाथ

मुरैना : मामला मुरैना जिले का है जहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर स्थित होटल इंद्रलोक में विकास शर्मा नामक युवक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. युवक का आरोप है कि सबलगढ़ के एसडीएम के द्वारा बदसलूकी की गई और उसका मोबाइल थोड़ दिया गया और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश भी की गई. जिसको लेकर युवक ने मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

वहीं घटना का सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि एसडीएम सबलगढ़ अरविंद माहौर सिक्योरिटी गार्ड में मोबाइल को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला 4 फरवरी का है जिसका सोशल मीडिया पर सीसीटीवी अब वायरल हो रहा है.

 

बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले का ट्रांसफर भोपाल हुआ है. जिनकी विदाई पार्टी मुरैना के इंद्रलोक होटल में रखी गई थी. एसडीएम अरविंद माहौर भी उसी में शामिल होने पहुंचे थे वह होटल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते थे. लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने पार्किंग में स्पेस नहीं होने और गाड़ी खेत में पार्क करने की बात कही इस बार एसडीएम भड़क गए और बदतमीजी शुरु कर दी SDM माहौर ने गुस्से में गार्ड की कॉलर पड़कर उसे झटका दिया.

थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया इस दौरान गार्ड विकास शर्मा का मोबाइल जमीन पर गिर गया. जिसे एसडीएम ने लात मार कर दूर फेंक दिया विवाद देखकर लोग जमा हो गए और एसडीएम को समझाईश देकर मामले को शांत कराया.

वहीं पूरे मामले पर एसडीएम ने कहा कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था. लेकिन दो-तीन गाड़ियां और वहां आ गई जिन्हें नहीं रोका गया. उन्होंने बताया कि जब मैं गेट खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आप खुद ही गेट खोल लीजिए इस पर मुझे गुस्सा आ गया.

वही गार्ड विकास शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि एसडीएम ने मेरा मोबाइल फोन तोड़ दिया मुझे गंदी गंदी गालियां दी. उन्होंने मुझसे कहा मैं तेरा बाप हूं. SDM ऐसा कहना किसी अधिकारी को शोभा नहीं देता.

Advertisements