बरेली: पत्नी को दूसरी बार भगाने का आरोप, आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दूसरी बार भगा के ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पति ने बताया कि वह 2 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से खाटू श्याम मनोना धाम आया था. वहां कुछ समय बाद उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई.

Advertisement

पीड़ित ने बताया उसके द्वारा काफी खोजबीन करने और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद पता चला कि एक व्यक्ति उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. जब पीड़ित ने आरोपी को फोन किया तो आरोपी के परिवार वालों ने ना केवल गाली गलौच की बल्कि उससे साफ कह दिया कि वह उसकी पत्नी को वापस नहीं भेजेंगे.

 

मामले में एक चौकाने वाला खुलासा भी हुआ है कि आरोपी पहले भी पीड़ित की पत्नी को भगा ले गया था. आरोपी महिला की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसपर दबाव बनाता था कि वह अपने पति को छोड़कर उसके पास चली जाए. पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements