‘बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया…’, सुपरकॉप शिवदीप लांडे का पोस्ट वायरल

शिवदीप वामन राव लांडे, किसी समय बिहार के सुपरकॉप रहे IPS अफसर इनदिनों कुछ और ही वजह से सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि शिवदीप लांडे इस्तीफा देकर राजनीति में आने वाले हैं. इस कयास को उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट ने और हवा दे दी है.

Advertisement

शिवदीप लांडे ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने हैंडल से आईपीएस की वर्दी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट से बिहार की सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है. यूं भी काफी दिनों से इस आईपीएस अफसर के राजनीति में आने की चर्चा हो रही है. ऐसे में इनके इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
शिवदीप लांडे ने एक्स (ट्वीटर ) अपने हैंडल @ShivdeepLande से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने खूंटी पर टंगी अपनी वर्दी की तस्वीर के साथ एक कैप्शन डाली है. लिखा है – वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है. नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो -हवा में मिलने का वक्त आ गया है. कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़…

राजनीति में आने के लगाए जा रहे कयास
शिवदीप लांडे ने जिस तरह से वर्दी को लेकर अपने जज्बात और एक कहानी खत्म और दूसरे का आगाज की बात लिखी है, उससे कई लोग इनके बिहार की राजनीति में आने के कयास लगा रहे हैं. उनके पोस्ट पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. कुछ यूजर्स उनका स्वागत करते दिख रहे हैं, तो कुछ उन्हें सलाह दे रहे हैं कि बिहार की सियासत से दूर रहना ही अच्छा है.

मूल रूप से महाराष्ट्र रहने वाले हैं लांडे
शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. मौजूदा समय में वे पूर्णिया रेंज के आईजी हैं.शुरुआती दौर में मुंगेर, अररिया और पूर्णिया में एसपी के रूप में अपनी सेवा दी. उन्होंने तिरहुत और कोसी प्रमंडल के डीआईजी के रूप में भी कार्य किया. मुंगेर में एसपी रहते हुए उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर कुछ ऐसा काम किया कि उनकी गिनती बिहार के सुपरकॉप के तौर पर की जाने लगी.

Advertisements