लाल बंगला से तालकटोरा तक… देश के इन 280 ऐतिहासिक स्थलों पर वक्फ ने ठोक रखा है अपना दावा

देश के 280 ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों को लेकर एएसआई और वक्फ के बीच विवाद है. इसका ब्योरा जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट में दिया है. वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी ने लोकसभा अध्यक्ष को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें बताया है कि एएसआई द्वारा संरक्षित देशभर में 280 स्मारक स्थलों पर वक्फ ने अपना दावा ठोका है. इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. इस बात का जिक्र जेपीसी की रिपोर्ट में पेज नंबर 586 से 602 तक है. आइए जानते हैं वक्फ ने कहां-कहां अपना दावा ठोक रखा है.

Advertisement
  • दिल्ली: केंद्र सरकार के अंतर्गत ASI के 75 मोनुमेंट को भी वक्फ ने अपनी संपत्ति बताया है. इनमें से दिल्ली में विवादित संपत्तियों में चर्चित सफदरजंग टॉम्ब, फिरोजशाह टॉम्ब, पांच छतरी, तीन छतरी, पुराना किला, लाल बंगला, जंतर-मंतर के पास स्थित अग्रसेन की बावली भी शामिल है.
  • गुजरात: यहां वक्फ और सरकार के बीच कुल 56 मोनुमेंट पर विवाद है.
  • जम्मू-कश्मीर: यहां तीन संपत्ति को लेकर सरकार और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद है.
  • कर्नाटक: यहां कुल 53 संपत्ति को लेकर विवाद है. इसमें बीजापुर में औरंगजेब की बीवी का मकबरा, बीदर फोर्ट, सिकंदर शाह का टॉम्ब, बीजापुर की मक्का मस्जिद और बहमनी टॉम्ब भी शामिल है.
  • हरियाणा: हरियाणा में वक्फ और सरकार के बीच कुल पांच संपत्तियों पर विवाद है.
  • मध्य प्रदेश: सागर जिले के धमोनी में बालजति शाह की मस्जिद को लेकर वक्फ और सरकार के बीच का विवाद बना हुआ है.
  • महाराष्ट्र: यहां सरकार और वक्फ के बीच कुल 12 संपत्तियों को लेकर विवाद है. इसमें अहमदनगर की मक्का मस्जिद, दामरी मस्जिद, चंगेज खां पैलेस, दौलताबाद फोर्ट, औरंगजेब टॉम्ब, गोंदिया में प्रतापगढ़ का किला, बुलढाना के फतेहखेड़ा में स्थित मस्जिद और औरंगाबाद का प्रसिद्ध बीबी का मकबरा भी शामिल है.
  • राजस्थान: यहां चार संपत्तियों पर सरकार और वक्फ के बीच विवाद है. इसमें अजमेर का अढ़ाई दिन का झोंपड़ा, अलाउद्दीन खान टॉम्ब है. इसके अलावा अलवर की लाल मस्जिद और आमेर की जामा मस्जिद विवाद का विषय है.
  • उत्तर प्रदेश: यहां 36 प्रोटेक्टेड मोनूमेंट को लेकर वक्फ और सरकार के बीच विवाद है. इसमें बांदा की जामा मस्जिद, महोबा की जुमा मस्जिद, शाहाबाद के जामा मस्जिद प्रमुख है. इसके अलावा उरई, झांसी, फतेहपुर , बहराइच, गुमटी आदि शहरों में पुरातात्विक महत्व के कई स्थलों पर वक्फ का दावा है. इसको लेकर विवाद बना हुआ है. लखनऊ में सीपीएम कर्बला, अमजद अली शाह मौसोलियम, मलका जहां कर्बला, तालकटोरा कर्बला विवाद के केंद्र बने हुए हैं. इसके साथ ही लखनऊ की जामा मस्जिद, आसफ़ुद्दौला मस्जिद और गाजी उद्दीन का मकबरा भी प्रमुख है. इसके अलावा जौनपुर के सारनाथ में अटाला मस्जिद, लाल दरवाजा, जामा मस्जिद, चार उंगली मस्जिद, खालिस मुखालिश, धोरारा मस्जिद जैसे प्रमुख स्थलों को लेकर विवाद है.
  • बिहार: यहां भी एएसआई और वक्फ के बीच मनेर का शाह मखदूम दौला मनेरी और इब्राहिम खान का मकबरा पर विवाद है.
  • आंध्र प्रदेश: यहां वक्फ और एएसआई के बीच कुरनूल का अब्दुल वहाब ख़ान का मकबरा के आसपास की जमीन को लेकर विवाद है.

 

Advertisements