नक्सली दंपत्ति ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, दोनों पर था 5 लाख रुपये का इनाम

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर नक्सली दंपत्ति ने सरेंडर किया है. दोनों नक्सल पति-पत्नी ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में सरेंडर किया. ये सरेंडर जिला SP वाय. पी. सिंह के सामने हुआ. बताया जा रहा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर दोनों ने हथियार डालने का फैसला किया. दोनों नक्सलियों को लेकर जानकारी भी सामने आई है. इसमें पुरुष नक्सली का नाम पवन तुलवी उर्फ सोमललाल डोरदे हैं… जो थाना मदनवाड़ा क्षेत्र समिति का सदस्य है. साथ ही नक्सल पवन माड़ डिवीजन यूनिट का कमांडर भी है.

दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम

जबकि उसकी पत्नी का नाम पायके ऑयम है. पत्नी बीजापुर के प्लाटून नंबर 16 की PPSM है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे. यही नहीं, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम का भी ऐलान था.

सरकार की योजनाओं का दिख रहा असर

पुलिस का कहना है कि दंपत्ति ने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों से प्रेरित होकर आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया है. ये अभियान छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस प्रशासन की अहम रणनीति का हिस्सा है जिसका मकसद माओवादियों को हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करना है.

Advertisements
Advertisement