एक तरफ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, वहीं… दूसरी तरफ चुनावों से पहले गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, गुरुवार को गरियाबंद ज़िले में एक सड़क हादसा हो गया… जिसमें कोड़की पारा पंचायत की प्रत्याशी सरपंच की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम कुसुमा चंद्राकर (56) है. कुसुमा साहस खोल की रहने वाली थी. कुसुमा के पति देवानंद चंद्राकर अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर ओडिशा की ओर जा रहे थे. तभी मोड़ पर दूसरी तरफ से एक तेज़ रफ्तार ट्रक आ गया. ट्रक को आता देखकर देवानंद ने बाइक धीमी करने की कोशिश की, लेकिन बाइक अनियंत्रित हो गई. कुसुमा अचानक बाइक से गिर गईं और ट्रक का अगला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे ने गांव में चुनावी हलचल को मातम में बदल दिया. मामला देवभोग थाने का है.
चुनावी माहौल में छाया सन्नाटा
कुसुमा चंद्राकर कोड़की पारा पंचायत से सरपंच पद की लोकप्रिय प्रत्याशी थीं. उनकी मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जो लोग चुनावी जीत की उम्मीद कर रहे थे, वे अब इस हादसे को लेकर गमगीन हैं. कुसुमा की मौत से उनका परिवार और समर्थक गहरे सदमे में हैं. हर कोई उन्हें एक मेहनती और ईमानदार प्रत्याशी के रूप में याद कर रहा है. अब पूरा गांव इस घटना के बाद गम और शोक में डूबा है.
पुलिस करेगी मामले की जांच
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. देवभोग पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और BNS की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है. अभी तक इसमें साजिश की कोई बात सामने नहीं आई है.