Left Banner
Right Banner

BJP के खिलाफ एजेंडा… इजरायली कंपनी ने की लोकसभा चुनाव में बाधा डालने की कोशिश, OpenAI का दावा

लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण का मतदान कल होगा, जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले OpenAI ने बड़ा दावा किया है. इसमें कहा गया है कि इजरायली फर्म ने लोकसभा चुनावों को बाधित करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, भाजपा विरोधी एजेंडा भी चलाया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल स्थित कंपनी ने भारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई टिप्पणियां कीं, इनमें सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना और विपक्षी कांग्रेस की प्रशंसा की गई थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में हुए लोकसभा चुनावों पर केंद्रित गतिविधियों को मई में चिह्नित किया गया था. इस कंपनी को इज़रायल की एक राजनीतिक कैंपेन मैनेजमेंट फर्म STOIC द्वारा संचालित किया जा रहा था.

OpenAI की रिपोर्ट में उन कैंपेन का हवाला दिया गया है, जिनके जरिए AI का इस्तेमाल कर जनता की राय में हेरफेर करने या राजनीतिक परिणामों को प्रभावित करने के लिए किया गया. साथ ही कहा कि हमने पाया कि इस तरह की ख़तरनाक एक्टिविटी के लिए हमारे मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा था. OpenAI ने कहा कि हमने लोगों को ये बताने की कोशिश की कि ऐसा करने वाले कौन थे, वे क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे थे.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इज़रायल से संचालित अकाउंट्स के एक ग्रुप का उपयोग खुफिया कैंपेन के लिए कॉन्टेंट बनाने और इसे एडिट करने के लिए किया गया था. ये कॉन्टेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेबसाइट और यूट्यूब पर शेयर किया गया था.  OpenAI ने दावा किया कि मई की शुरुआत में इसने (नेटवर्क ने) अंग्रेजी के कॉन्टेंट के साथ भारत में अपनी ऑडियंस को टारगेट करना शुरू कर दिया था.

वहीं, OpenAI की रिपोर्ट पर रिएक्शन देते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कुछ भारतीय राजनीतिक दलों या उनकी ओर से संचालित की जा रही गलत सूचनाओं और विदेशी हस्तक्षेप के जरिए भाजपा को टारगेट किया जा रहा था. उन्होंने इसे देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बताया.

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत और देश के बाहर निहित स्वार्थ के लिए ऐसा एजेंडा चला रहे हैं. इसकी गहन जांच और पर्दाफाश किए करने की जरूरत है.

Advertisements
Advertisement