अमेठी : भीषण सड़क हादसा सामने आया जहां सड़क किनारे खड़े होकर अपने परिचित से बात कर रहे तीन किशोरो को सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइड्रा ने टक्कर मार दी.हादसे में तीनों किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा इतना भीषण कर था कि तीनों शवो की शिनाख्त करना मुश्किल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.सीओ समेत कई थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद है. स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह भी मौके पर पहुँचे है.
दरअसल यह पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव का है जहां गांव के रहने वाले रमेश का 12 वर्षीय बेटा सर्वेश रामकिशोर का 15 वर्षीय पुत्र कमलेश और सूरज मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा फतेहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे.
तीनों अपने गांव के पास हाईवे पर पहुंचे थे कि गांव का एक परिचित मिल गया जिससे वह सभी सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे.तभी सेमरौता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाइड्रा ने तीनों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि तीनों के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पास में ही खड़ा अर्पित नाम का एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही शिवरतनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.सीओ समेत कई थांनो की फोर्स भी मौके पर मौजूद है.तीनों किशोरों की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.सूचना के बाद स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं.