सरगुजा पंचायत चुनाव: 3 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध, जोधपुर में पद रिक्त

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत 3 ग्राम पंचायत गणेशपुर, परी, गुमगरा कला में सरपंच पद हेतु प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं. तो वही ग्राम जोधपुर में सरपंच पद हेतु आदिवासी प्रत्याशी नहीं होने पर फार्म जमा नहीं होने से सरपंच पद निरंक हुआ.

जिसकी घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर अंकित पटेल के द्वारा की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 18 जनपद सदस्य पद हेतु 141 उम्मीदवार 74 ग्राम पंचायत में तीन ग्रामों के सरपंच निर्विरोध और एक सरपंच पद हेतु फॉर्म जमा नहीं होने से अब 70 ग्राम पंचायतो में 302 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में है.तो वहीं लखनपुर ब्लाक के 954 पंच पद हेतु कितने उम्मीदवार निर्विरोध हुए और कितने पंच पद हेतु उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे इसकी संपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी है.

Advertisements
Advertisement