Left Banner
Right Banner

गाजियाबाद: BMW से आए बदमाश और लूट ले गए Audi, CCTV में कैद हुई वारदात

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बदमाश BMW से आए और मकैनिक से ऑडी कार लूटकर फरार हो गए. कार के साथ 18 हजार रुपये और मोबाइल भी लूटकर अपने साथ ले गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घटना रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई. मकैनिक के साथ मारपीट भी हुई. जिसका मेडिकल भी करवा लिया गया है.

बता दें, नीति खंड में मोहम्मद नूरेन की कार की वर्कशाप है. उनके पास विकास नाम का शख्स AUDI कार सर्विस के लिए देकर गया था. वह कार के पार्ट खरीदने के दिल्ली जा रहे थे उनके साथ में आमिर और इस्लाम नाम के शख्स भी थे.

जैसे ही अभयखंड से नेशनल हाईवे पर पहुंची तभी एक लाल BMW कार ने ओवरटेक कर उनकी कार रोका. कार में से चार लोग उतरे सभी के हाथों में लाठी डंडे थे. सभी कार से उतारा और उनके साथ मारपीट की और ऑडी कार लूटकर फरार हो गए.

पीड़ित मोहम्मद नूरेन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी नीति खंड इंदिरापुरम में सिटी मोटर्स के नाम से वर्कशॉप है. उसकी वर्कशॉप पर अक्सर विकास ऑडी कार संख्या DL3CCE4545 सर्विस के लिए आता है.

इस मामले पर ACP इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि CCTV कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को बता चला कि गाड़ी न तो विकास की है और ना ही बिलाल की. इन दोनों के बीच पैसों का लेन-देन है तथा वे पूर्व से परिचित हैं. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लोकेशन ट्रेस कर रही है.

Advertisements
Advertisement