राजस्व विभाग की बैठक: कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, 10 फरवरी तक लक्ष्य पूरा करने के आदेश

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने तहसील क्षेत्र के हल्का पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों (आरआई) की कार्यशैली की गहन समीक्षा की.बैठक में एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए गए कि वे प्रतिदिन हल्कावार कार्यों की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि तय लक्ष्यों के अनुसार प्रगति हो.कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अब जिला स्तर पर भी प्रत्येक पटवारी और राजस्व निरीक्षक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी.यदि किसी की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

10 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम, नक्शा सुधार, खसरे से आधार की लिंकिन्ग, फॉर्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, राजस्व वसूली और सीएम हेल्पलाइन से जुड़े मामलों का शत-प्रतिशत निराकरण 10 फरवरी तक किया जाए.उन्होंने कहा कि जनसुनवाई, आयुक्त शहडोल संभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय और जिला प्रभारी मंत्री के पास लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान हो। इसके लिए जन अभियान और सीएससी सेंटरों का भी सहयोग लिया जा सकता है.

समयमान वेतनमान और पदोन्नति पर जोर

बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह भी कहा कि पटवारियों सहित अन्य राजस्व अधिकारियों को उनकी पात्रता के अनुसार समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ समय पर दिया जाए.इससे अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक कुशलता से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे.

बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, आरआई और पटवारियों सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.कलेक्टर ने सभी को निर्देश दिया कि दैनिक लक्ष्य बनाकर कार्य करें और अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें, जिससे आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें.

Advertisements