Left Banner
Right Banner

कर्नाटक से गायब हुआ बैग राजगढ़ में मिला, 17 लाख के आभूषण बरामद

राजगढ़ : कर्नाटक के आदर्श नगर क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान जेवरों से भरा एक बैग गायब हो गया था। संबंधितों ने इसकी शिकायत थाने में की। कर्नाटक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक संदिग्ध बैग ले जाते नजर आया।

इन फुटेज को पुलिस ने विभागीय तौर पर विभिन्न वाट्सएस समूहों में भेजा गया। फुटेज देखने के बाद राजगढ़ पुलिस ने आरोपित की पहचान कड़ियासांसी निवासी नाबालिग के रूप में की। पुलिस ने कड़ियासांसी से 17 लाख के 24 तोला आभूषण बरामद कर लिए हैं। नाबालिग आरोपित फिलहाल फरार है।

कर्नाटक के महिला का हैंडबैग गायब

दो फरवरी को कर्नाटक के विजयपुर जिले के आदर्श नगर में एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान एक महिला का हैंडबैग गायब हो गया था, जिसमें सोने के जेवरात भी थे। पीड़ित पक्ष ने कर्नाटक में ही आदर्श नगर पुलिस से संपर्क कर घटना के बारे में अवगत कराया।

ऐसे में वहां की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। सीसीटीवी में चोरी कैद आदर्श नगर पुलिस ने चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करते हुए शादी-समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया था।

राजगढ़ पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में आया वीडियो

फुटेज निकालने के बाद उन्हें वहां की पुलिस ने अलग-अलग वाट्सएप ग्रुपों में साझा किए। राजगढ़ जिले की बोड़ा पुलिस ने इस तरह की चोरियों को देखते हुए एक आल इंडिया लेबल का वाट्सएप ग्रुप बना रखा है।

जैसे ही उक्त चोरी के फोटो व वीडियो उस वाट्सएप ग्रुप में आए तो राजगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की। बोड़ा पुलिस ने चोरी की स्टाइल व नाबालिग का हुलिया देखकर उसकी पहचान बोड़ा थाना के कड़ियासांसी निवासी नाबालिग के रूप में की। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने राजगढ पुलिस से संपर्क किया।

बोड़ा पुलिस ने किया गांव में संपर्क, जेवर बरामद किए

नाबालिग की पहचान कड़ियासांसी निवासी होने के बाद बोड़ा थाने की पुलिस ने कड़ियासांसी गांव में संपर्क किया। वहां पर चोरी की वारदात के बारे में बताते हुए फोटो व फुटेज ग्रामीणों को बताए। तफ्तीश के दौरान 24 तोला सोना वहां के एक नाबालिग द्वारा चोरी करना व गांव में पहुंचाना पाया।

आभूषण बरामद

इसके बाद पुलिस ने उक्त जेवर को कड़ियासांसी गांव से बरामद कर लिया। कर्नाटक पुलिस को, नाबालिग गायब बोड़ा पुलिस ने उक्त गांव से आभूषण बरामद करने के बाद कर्नाटक पुलिस को सौंप दिए, लेकिन उक्त नाबालिग अभी तक फरार है।

नाबालिग फरार

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग न तो गांव पहुंचा, न पुलिस की पकड़ में आ सका। हालांकि उसने आभूषण चोरी करते हुए गांव पहुंचा दिए थे। बोड़ा पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को आभूषण सौंपने के साथ ही आश्वस्त किया है कि जैसे ही वह गांव आएगा उसको पकड़कर आपको सौंप दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisement