उमरिया : जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा एनएच-43 स्थित ज़ीरो ढाबा के पास हुआ, जब दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. शहडोल की ओर से आ रहे ट्रक (एमपी जीए 3025) और उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक (एमपी 18 जीए 5791) के बीच हुई इस भिड़ंत ने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया.
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पार्वती देवी (47 वर्ष), उनकी बेटी चंपा (22 वर्ष) और शशिकला (45 वर्ष) शामिल थीं.वहीं, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुदर्शन सिंह (52 वर्ष) को जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. शशिकला और सुदर्शन पति-पत्नी थे, जबकि पार्वती और चंपा मां-बेटी थीं. यह दुखद संयोग था कि पूरा परिवार एक साथ सफर कर रहा था, लेकिन यह यात्रा उनकी आखिरी साबित हुई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.इस हृदयविदारक घटना के बाद एसडीएम टी.आर. नाग ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को सोलेसियम फंड से 15-15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. हालांकि, यह सहायता उन जख्मों को भरने के लिए नाकाफी है, जो इस हादसे ने परिवारों के दिलों में छोड़े हैं.
इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं, जिनके लिए अपनों को खोने का दर्द कभी न भरने वाला जख्म बन गया है.