Left Banner
Right Banner

बिजनौर: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, लाइसेंसी बंदूक जब्त, आरोपी हिरासत में

 

बिजनौर : थाना नूरपुर क्षेत्र में दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अभिषेक झा ने थाना प्रभारी नूरपुर को मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि दिनांक 4 फरवरी 2025 को ग्राम शादपुरी, थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर में अवधेश पुत्र सुनील के लगन कार्यक्रम के दौरान नाच-गाने का आयोजन हो रहा था.इसी दौरान सुनील पुत्र हरफूल सिंह ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से लापरवाहीपूर्वक हवाई फायरिंग की। इस कृत्य से कार्यक्रम में शामिल लोगों की जान जोखिम में पड़ गई.

घटना की पुष्टि के बाद थाना नूरपुर पुलिस ने सुनील पुत्र हरफूल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया.पुलिस ने उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है. साथ ही, शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाहीपूर्ण हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement