झारखंड के साहिबगंज में असली पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिकायत होने पर पुलिस ने मिथुन बनकर हिंदू लड़की से शादी करने वाले आरोपी युवक फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहम्मद फिरोज ने बिहार के कटिहार की एक लड़की से प्रेम प्रसंग के बाद शादी की थी. आरोपी ने अपना नाम मिथुन बताया था. फिरोज की पहली पत्नी निकहत परवीन ने अपने पति की करतूत का खुलासा किया और पुलिस को अपने पति की सच्चाई बताई.
साहिबगंज सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि महादेवगंज निवासी फिरोज ने मिथुन कुमार राजवंशी बनकर सोशल मीडिया के जरिए कटिहार की एक लड़की से संपर्क किया. फिरोज पहले से शादीशुदा था. उसने खुद को सीआरपीएफ जवान बताया और लड़की को शादी का झांसा देकर यहां साहिबगंज ले आया. उसकी पहली पत्नी निकहत परवीन ने नॉर्थ कॉलोनी से अपने पति और लड़की को पकड़कर नगर थाने के हवाले कर दिया.
पुलिस ने युवक के खिलाफ नगर थाने में भादंसं की धारा 87/60, 10, कांड संख्या 18/25 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने फिरोज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है. पुलिस ने फिरोज के खिलाफ अपनी असली पहचान छिपाने, चालाकी और छल से लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का मामला दर्ज किया है, जिसमें बीएनएस के तहत 10 साल तक की कैद और गैर जमानती अपराध है.