सुल्तानपुर : अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना में आंध्र प्रदेश से अयोध्या जा रहे चार तीर्थयात्री घायल हो गए. बाबूगंज बम्हरौली के पास रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ, जब एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया.
इस कारण पीछे से आ रही श्रद्धालुओं की दो बसें क्रमशः ट्रक से टकरा गईं. दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की हर्रा वीरान निवासी बसंती देवी, छतनपल्ली की पदमा, प्रसाद राज और दुर्गा बालाजी शामिल हैं. पहली बस का अगला शीशा टूटने से यात्री घायल हुए. स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई.
चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल श्रद्धालुओं की स्थिति स्थिर पाई गई. इसके बाद वे अपने साथी तीर्थयात्रियों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक की लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना है.