चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास गुरुवार देर शाम बदमाशों ने शिक्षक से चाकू की नोक पर 82 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायल शिक्षक अमन सिंह को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया गांव निवासी 30 वर्षीय अमन सिंह वाराणसी के रामनगर और दुर्गाकुंड में कोचिंग पढ़ाते हैं. गुरुवार रात करीब 9:00 बजे वे बाइक से रामनगर से अपने गांव टड़िया लौट रहे थे. जब वे बहादुरपुर गांव के पास पहुंचे, तो सुनसान इलाके में घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली.
बदमाशों ने पहले अमन से रास्ता पूछा और फिर चाकू दि खाकर मोबाइल, पर्स और 82 हजार रुपये से भरा बैग लूटने लगे. जब अमन ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने घायल शिक्षक से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई.
मुगलसराय कोतवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. लूट और हमले की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.