छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्याशी का मर्डर, नकाबपोश नक्सलियों पर आरोप

दंतेवाड़ा: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बीच माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है. मामला दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित अरनपुर पंचायत का है. जहां जोगा बारसा नाम के सरपंच प्रत्याशी की नक्सलियों ने गुरुवार रात को घर में घुसकर परिजनों के सामने हत्या कर दी. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

अरनपुर पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी की हत्या: जानकारी के मुताबिक अरनपुर पंचायत से इस बार जोगा बारसा सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. गुरुवार की रात 7 से 8 की संख्या में नक्सली जोगा बारसा के सरपंच पारा में मौजूद घर में आ धमके. नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए. इसके बाद धारदार हथियार से वार कर जोगा की निर्ममता पूवर्क हत्या कर दी. परिजन बीच-बचाव करते हुए जोगा बरसा को छोड़ने की विनती करते रहे लेकिन नक्सलियों ने एक भी नहीं सुनी. बताया जा रहा है कि नक्सली अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास के इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गयी है- गौरव राय, एसपी दंतेवाड़ा

पंचायत चुनाव में दहशत का माहौल: अरनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि जोगा बारसा की पत्नी अरनपुर की सरपंच रह चुकी हैं. इस बार पुरुष सीट होने के कारण जोगा खुद सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. जोगा पहले से ही नक्सलियों के टारगेट में रहा है. इससे पहले भी उसे नक्सली धमकी दे चुके हैं. लेकिन गुरुवार रात नक्सलियों ने जोगा को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद अरनपुर और उसके आसपास के पंचायतों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisements