ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए थे लोग, अमेठी पुलिस ने बचाई 2.28 लाख की गाढ़ी कमाई

 

Advertisement

अमेठी :  साइबर ठगों का शिकार होकर लाखो रुपए गंवाने वाले 6 लोगों को बड़ी राहत मिली है. जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगों का शिकार होकर रुपए गंवाने वाले 6 लोगों को 2 लाख 28 हजार रूपये वापस करवाये है. रुपये वापस पाने बाद पीड़ितों ने खुशी जताते हुए आगे सावधान रहने का वादा किया है.

दरअसल इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, प्लास्टिक कार्ड और कैशलेस ट्रांजेक्शन के बढ़ते चलन के बीच साइबर क्राइम की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. साइबर अपराधी लोगों के बैंक खाते में सेंध लगाकर रुपये पार कर दे रहे हैं.

इसका पता लोगों को तब चलता है, जब उनके मोबाइल फोन में खाते से पैसा निकलने का मैसेज आता है. जिले में हर दूसरे-तीसरे दिन कोई न कोई व्यक्ति साइबर जालसाजों का शिकार बन कर अपना लाखों रुपए गंवा देते है.साइबर जालसाज कभी लॉटरी खुलने के नाम पर तो कभी एटीएम बंद होने से बचाने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

गौरीगंज में संचालित हो रहे साइबर क्राइम अपराध थाने की पुलिस टीम ने एक जनवरी से 31 जनवरी तक के छह लोगों को तीन लाख 28 हजार रुपये वापस करवाए हैं. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कोई भी बैंक अधिकारी किसी भी खाताधारक से फोन पर एटीएम, क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते से संबंधित कोई जानकारी नहीं मांगता.

इसलिए कभी भी फोन काॅल पर अपने बैंक खाते से संबंधित कोई जानकारी किसी को न दें.ठगी का शिकार होने पर अपने करीबी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जिससे कि मामले में उचित कार्यवाही की जा सके.

Advertisements