बदायूं: बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रांसफार्मर और तार चोरी करने वाला गिरोह फैजगंज बेहटा क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सिसरका पिपरिया चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू किया. जैसे ही एक डीसीएम गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया, उसमें सवार व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त सलीम के पैर में गोली लग गई और दूसरा अभियुक्त सत्तार को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों से तलाशी में एक-एक तमंचा 315 बोर, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुए. मौके से एक डीसीएम टाटा-407, ट्रांसफार्मर की प्लेटें और चोरी के उपकरण भी बरामद किए गए. गिरोह के तीन अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उनका गिरोह विभिन्न जिलों में जाकर बिजली के तार और ट्रांसफार्मर की चोरी करता था. चोरी के सामान को बेचकर रकम आपस में बांट ली जाती थी. 14-15 दिसंबर 2024 की रात में इस गिरोह ने थाना उघैती के सोहरा गांव में एक ट्रांसफार्मर को गिराकर उसका सामान चोरी किया था.
मुठभेड़ में घायल हुए सलीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सत्तार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.