देश की सेवा करते हुए शहीद, सहारनपुर पहुंचेगा जवान फरमान का पार्थिव शरीर

सहारनपुर : गंझेड़ी निवासी सेना के जवान फरमान त्यागी की ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत हो गई. फरमान बम डिस्पोजल यूनिट में तैनात थे और बेहद जांबाज थे.आज शाम तक तक उनका शव सहारनपुर पहुंचेगा.राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
नागल थाना क्षेत्र के गांव गंझेडी निवासी सेना के जवान फरमान त्यागी (31) की ड्यूटी के दौरान बाराबंकी में हादसे में मौत हो गई. फरमान बम डिस्पोजल यूनिट बाराबंकी में तैनात थे.न उनकी ड्यूटी छावनी गेट पर थी.दोपहर के वक्त सेना का एक ट्रक बाहर से आया था. फरमान जिस वक्त गेट खोल रहे थे, अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए.
ट्रक ने फरमान को टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर शाम तक गांव में पहुंचेगा, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. परिजन पथराई आंखों से उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं.फरमान की चार साल पहले शादी हुई थी। उनके दो साल की बेटी है.
Advertisements
Advertisement