Left Banner
Right Banner

अमित शाह के खिलाफ कोर्ट में मामला, वकीलों की हड़ताल से गवाही टली

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले की एमपी-मला कोर्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध दायर परिवाद में शुक्रवार को दूसरी गवाही नहीं हो सकी. वकील संघ की हड़ताल के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई और अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी.मामला डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है.

धम्मौर के बनकेपुर सरैया निवासी रामखेलावन ने अपने अधिवक्ता जयप्रकाश के माध्यम से यह परिवाद दायर किया है.उनका आरोप है कि 17 दिसंबर 2024 को लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का नाम छह बार दोहराते हुए कहा था कि ‘यह एक फैशन बन गया है और इतनी बार भगवान का नाम लेने से सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस टिप्पणी से करोड़ों दलित समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मामले में 15 जनवरी को परिवादी का बयान दर्ज किया जा चुका है.कोर्ट में सबूत के तौर पर पेपर कटिंग, अमित शाह के बयान का वीडियो पेन ड्राइव में और वादी का जाति प्रमाण पत्र दाखिल किया गया है.

याचिकाकर्ता ने पहले 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा की अदालत में यह मामला विचाराधीन है.

Advertisements
Advertisement