Left Banner
Right Banner

इटावा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, कई बाइकें बरामद

इटावा : जनपद में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास तीन मोटर साइकिल व एक फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद हुई है, बीते 06 फरवरी की रात लगभग एक बजे थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दतावली नहर पर गस्त की जा रही थी.

तभी तीन व्यक्तियों को तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.प्राप्त अभिसूचना के आधार पर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ लोकासई नहर पुल की ओर नहर की पटरी के किनारे बम्बिया के पास खड़े तीन व्यक्तियों को रात लगभग सवा एक बजे चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों से जब मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि एक मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स को हम लोगों ने मिलकर थाना फेण्डस कालोनी क्षेत्र के शाक्य हॉस्पीटल के सामने से चोरी किया था तथा एक मोटर साइकिल पैशन प्रो हम लोगों ने मिलकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोतीझील सरकारी हॉस्पीटल से चोरी की थी, जिस पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग पुलिस से बचाव हेतु करते हैं.

साथ ही मोटर साइकिल पल्सर के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल हम लोगों ने मिलकर थाना सैफई क्षेत्र से चोरी की थी.बरामद की गयी तीनों बाइकों के सम्बन्ध में विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है तथा गिरफ्तार किये गए तीनों अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र धनीराम शाक्य निवासी नगला चौधरी थाना सैफई, श्याम सुन्दर उर्फ छोटेलाल पुत्र रामौतार निवासी ग्राम कुईया थाना सैफई तथा राकेश राजपूत पुत्र ईश्वर दयाल निवासी ग्राम नगला बाबा थाना वैदपुरा है.

साथ ही तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में आपराधिक मामले दर्ज है.गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० अमित कुमार मिश्र थानाध्यक्ष फेण्डस कालोनी, उ०नि० सन्त कुमार, उ०नि० नितिन चौधरी, उ०नि० अरविन्द यादव, का० विक्रान्त, का० मनोज कुमार, का० संसार सिंह, का० राहुल कुमार शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement