जबलपुर में खौफनाक वारदात, दोस्त ने ही उतार दिया मौत के घाट, वारदात कैमरे में कैद

जबलपुर : अधारताल थाना अंतर्गत जवाहर नगर में रहने वाले ट्रक ड्राइवर कंधी लाल रजक की उसके ही साथी राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर ने लोहे की रॉड से हत्या कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वारदात गुरुवार की बताई जा रही है. कंधी लाल अपने घर के सामने पड़ोसियों से बातचीत कर रहा था इसी दौरान राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर वहां पर पहुंचा कुछ दिनों से दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद चल रहा था इसी बात से नाराज होकर राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर ने कंधी लाल रजक के पास रखी लोहे की रॉड उठाई और उससे कंधी लाल पर हमला कर दिया.

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हमला करने वाले आरोपी को रोकने का प्रयास किया लेकिन राजू उर्फ प्रेम सिंह इतने गुस्से में था कि किसी के भी काबू में नहीं आया.. उसके द्वारा लोहे की रॉड से किए गए घातक वार की वजह से कंधी लाल रजक की मौत हो गई. इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा है और आरोपी और राजू उर्फ प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisements