सुपौल में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े हथियार की नोक पर सीएसपी संचालक से लूटे एक लाख रुपये

सुपौल : छातापुर थाना क्षेत्र की चुन्नी पंचायत स्थित छातापुर-सोहटा मुख्य सड़क पर कब्रिस्तान के समीप मोटर साइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement

पीड़ित सीएसपी संचालक छातापुर पंचायत के नरहैया निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र रौशन कुमार हैं. वे सुरसर पुल से आगे चुन्नी वार्ड संख्या दो में एसबीआइ का सीएसपी संचालित करते हैं. सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस भी स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दिन दहाडे़ हुई लूट के बाद इलाके में दहशत है.

 

पीड़ित ने बताया कि स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम से एक लाख रुपये निकालकर वे सीएसपी जा रहे थे. इसी क्रम में अपाचे पर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने घेर लिया व हथियार सटाकर जेब में रखे एक लाख रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी उसी सड़क से पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

Advertisements