कटनी : 51 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों का विशाल धरना आंदोलन, कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन

कटनी : मध्यप्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तहत पूरे राज्यभर में 51 मांगों को लेकर धरना आंदोलन का आयोजन किया गया. कटनी जिले में भी इस आंदोलन का हिस्सा बने अधिकारी और कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई. इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सरकार के समक्ष अपनी प्रमुख मांगों को रखना था. इस दौरान, कटनी जिले के अधिकारी और कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठकर विरोध दर्ज कर रहे थे और उन्होंने अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

Advertisement

 

संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह आंदोलन प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध तरीके से चल रहा था, और यह धरना आंदोलन इसी चरण का तीसरा हिस्सा था। अधिकारी और कर्मचारी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे. इस दौरान, कटनी शहर के शासकीय 54 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने कर्मचारियों का साथ दिया और इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया.

धरने के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख 51 सूत्री मांगों को सामने रखा. इन मांगों में विशेष रूप से पदोन्नति की बहाली, महंगाई भत्ते में वृद्धि, पुरानी पेंशन योजना का फिर से लागू किया जाना और केशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किए जाने की मांग की गई. अधिकारियों का कहना था कि इन मुद्दों पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए, क्योंकि यह कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान कर सकता है.

 

इस धरने का उद्देश्य सरकार को यह संदेश देना था कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी अधिकारों और सुविधाओं को लेकर गंभीर हैं और वे अपने हक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. प्रदर्शन के बाद, अधिकारी और कर्मचारियों ने आशा जताई कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान देगी और इस आंदोलन का सकारात्मक समाधान निकालेगी.

Advertisements