अल्मोड़ा : द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के दूनागिरी स्थित नायल गांव में बीती रात शराब के नशे में हुए विवाद के बाद एक बिहारी मजदूर की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
मीट को लेकर हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट नगर से 18 किमी दूर नायल गांव में जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाले मजदूर एक मकान में रहते थे. मृतक बेचू आलम अंसारी और आरोपी रमाकांत कुमार व भुवन ठाकुर तीनों ही बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के निवासी थे.
गुरुवार रात तीनों मजदूरों ने अधिक शराब पी और मुर्गे का मांस बनाया। इसी दौरान मीट को लेकर बेचू आलम और रमाकांत के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. विवाद बढ़ने पर रमाकांत ने पास में रखे लोहे के पाइप (करीब दो फुट लंबा) से बेचू के सिर पर कई वार किए। इससे बेचू का माथा फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घबराहट में शव ठिकाने लगाने की कोशिश
घटना के प्रत्यक्षदर्शी भुवन ठाकुर ने घबराकर पास के एक घर में मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। जब तक वह वापस लौटा, रमाकांत का नशा कुछ हद तक उतर चुका था. दोनों ने घबराहट में शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और पास के खेत में छोड़ आए।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
सुबह ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप और शव बरामद कर लिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. पहाड़ की शांत वादियों में हुई इस जघन्य हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है.