बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी से पुलिस अभिरक्षा से हत्या के आरोपी के फरार होने की खबरें निकलकर आ रही है. वही फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की अलग -अलग टीमें जुटी हुई है.
बता दे की कोटराही गांव में 5 और 6 फरवरी की दरम्यानी रात घर में सो रहे युवक ओमप्रकाश कुशवाहा के सिर पर पड़ोसी युवक संजय खैरवार ने डंडे से कई बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. और आनन-फानन में घायल युवक को वाड्रफनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. जहां से उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. अंबिकापुर ले जाते समय प्रतापपुर के पास घायल युवक की मौत हो गई थी. इधर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक घटना की वजह पुरानी रंजिश होना बताया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था.
वही आरोपी युवक संजय खैरवार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस संजय की तलाश में जुटी हुई है. और इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.