बरेली : मीरगंज पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगो को पकड़ा, 15800 रुपए हुए बरामद…

बरेली : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ईट भट्ठे के पास छापा मारकर पांच लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 15800 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं.

पकड़े गए युवकों के नाम नन्हे उर्फ रिफाकत निवासी मोहलिया थाना अलीगंज ,जाकिर हुसैन निवासी मोहलिया थाना अलीगंज, शेर सिंह निवासी मोहलिया थाना अलीगंज, रजा हुसैन निवासी राजपुर कला थाना अलीगंज और सील रतन निवासी के किदौना थाना अलीगंज के रूप मे की है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से व्यक्तिगत तलाशी में 8950 रुपए वा ताश के 52 पत्ते बरामद किए. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना मीरगंज मे मुकदमा संख्या 66/2025 धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisements
Advertisement