अपने शौक को पूरा करने के लिए बेटी ने 680 रुपये में बेच दिए 1.16 करोड़ के महंगे जेवर

आज के समय में बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जा रहे हैं. वैसे-वैसे पैरेंट्स के सामने उनकी परवरिश और पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बच्चे की जिद और गुस्सा तभी हैंडल किया जा सकता है जब पेरेंट्स पॉजिटिव एप्रोच रखें और इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे के अंदर उसका बचपना बना रहे. हालांकि कुछ लोग इस काम में फेल हो जाते हैं और उन्हें अपने बच्चों की हर जिद्द को मानना होता है. इसी से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है, जहां एक बच्चे के जिद्द के कारण मां को अपने करोड़ों रुपये के गहने को 680 रुपये में बेचना पड़ा.

हैरान करने वाला चीन के शंधाई शहर से सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी बच्ची की डिमांड को पूरा करने के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे लोग अचानक से सोच में पड़ गए कि ऐसा आज के समय में भला कौन करता है. दरअसल हुआ यूं कि बच्ची ने अपनी मां के 1 मिलियन युआन (1.16 करोड़ रुपये) के गहने को सिर्फ 60 युआन यानी 680 रुपये में बेच दिए. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि कोई लड़की ने ऐसा क्यों किया?

बच्ची ने क्यों बेच दिए करोड़ों के गहने?

SCMP के मुताबिक लड़की ने ऐसा क्योंकि वो लिप स्टड और कान की बालियां खरीदना चाहती थी. जिस कारण उसने मां की जेड ब्रेसलेट, नेकलेस, जेमस्टोन पीस को नकली समझकर बेच दिया. अपनी बेटी की गलती को लेकर जब उसने मीडिया से बात की तो उसने कहा कि मुझे पता नहीं था कि वो इन्हें बेचना चाहती थी…हां जिस उसने इसे बेचा तो मुझसे पैसों के लिए बात की थी. उसने बताया कि मैंने किसी को लिप स्टड पहने देखा है और वो मुझे अच्छे लगे.

हालांकि इसकी शिकायत होते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उन्होंने जल्द ही जेड रिसाइक्लिंग शॉप का पता कर लिया जहां सारे जेवर बेचे गए थे और उन्होंने वो सारे जेवर वापस रिकवर कर लिए. ये खबर इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गई. जहां कुछ लोगों ने उसके पैरेंटिंग पर सवाल उठाया, तो वहीं कुछ लोगों ने ये कहा कि इतने महंगे जेवर लड़की की पहुंच तक क्यों रखे गए. इसके अलावा कुछ ने ये कहा कि इस बच्ची को पक्का पॉकेट मनी नहीं मिलती होगी

Advertisements
Advertisement