चंदौली : पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में मुगलसराय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार शाम करीब 6:25 बजे धरपकड़ अभियान चलाकर अभियुक्त रमेश राम (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया. अभियुक्त वर्तमान में काशीराम आवास कॉलोनी, भोगवारा के पास एक किराये के मकान में रह रहा था.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को काशीराम आवास कॉलोनी के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अभियुक्त के पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.