बरेली: जिला अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक उचक्के ने डॉक्टर की जेब से 20 हजार रुपये चुरा लिए. 74 वर्षीय डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा गुरुवार को अपनी खराब तबीयत के चलते जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन से परामर्श लेने गए थे. जब वह वरिष्ठ नागरिकों की लाइन में खड़े थे, तब किसी ने उनकी पेंट की जेब काटकर बीस हजार रुपये चुरा लिए.
जब डॉक्टर को अपनी जेब हल्की लगी, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जेब से रुपये गायब हो गए हैं. इस पर उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल में बनी चौकी पर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला. इसके बाद डॉक्टर ने कोतवाली थाना में जाकर अपनी तहरीर दी.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात जेबकतरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.