अरविंद केजरीवाल के घर से वापस लौटी ACB की टीम, क्या है 15 करोड़ का मामला?

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. 16 उम्मीदवारों को कॉल की गई और बीजेपी ज्वाइन करने के लिए 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद ऑफर किया. उनके इस आरोप पर एलजी वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए और अब एसीबी की टीम एक्शन में आ गई. टीम जांच और पूछताछ करने के लिए केजरीवाल के घर पहुंची. मनीष सिसोदिया भी उनके घर पहुंचे. इस पूरे मामले में काफी देर तक हंगामा बरपा. आम आदमी पार्टी ने कई और आरोप लगाए व दावे किए. इन सबके बीच अब एसीबी की टीम केजरीवाल के घर से वापस जा चुकी है. एसीबी ने मुकेश अहलावत से भी पूछताछ की है.

Advertisement

इससे पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों का दावा था, ‘एससीबी अधिकारियों के पास कोई नोटिस नहीं है. इनके पास एसीबी की स्टांप तक नहीं है. ये सब इन्होंने अभी मंगाया है. नोटिस एसीबी ऑफिस में टाइप हो रहा है. वो आएगा तब थाने में प्रिंट होगा. उसके बाद हम नोटिस देंगे ऐसा एसीबी ने अभी कहा है’.

एसीबी किसके निर्देश पर यहां बैठी है?

आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, बहुत ही हैरानी की बात है. पिछले आधे घंटे से यहां बैठी एसीबी टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं. टीम के अधिकारी लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं. हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं है. एसीबी टीम किसके निर्देश पर यहां बैठी है? ये बीजेपी की राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा.

बीजेपी पर आरोप और एलजी से संजय का सवाल

उधर, एसीबी ऑफिस से बाहर निकलने के बाद संजय सिंह ने कहा, उन्होंने एसीबी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है. सिंह ने एलजी पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, आज तक कितने मर्डर, लूट से लेकर अन्य कितनी वारदातों पर इतनी तेज कारवाई हुई है? इससे पहले संजय सिंह ने मीडिया से कहा था कि 16 से ज्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हमने एक फोन नंबर का खुलासा किया है. हम एसीबी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. एसीबी कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएंगी. जो नंबर जारी किया है, मैं बीजेपी के दलालों से कहना चाहता हूं कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाएं.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं.पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि आम आदमी पार्टी छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे.अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सकें.पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.

मंत्री मुकेश अहलावत का दावा

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत का दावा है कि उन्हें कल फोन आया था और कहा गया कि प्रवेश वर्मा ने फोन मिलवाया है और आपसे मिलना चाहते हैं.उन्होंने मुझसे कहा कि आप हमारे साथ आ जाओ. इसमें आपका फायदा ही है. ये कॉल व्हाट्सएप पर की गई थी. ऐसा ही दावा विधायक विनय मिश्रा ने भी किया है.

15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर

उन्होंने कहा, आज गाली गलौज पार्टी के एक नेता का मेरे पास फोन आया, भाजपा में शामिल होने के लिए और साथ में किसी और एमएमए को लाने पर 15 करोड़ नगद और एक मंत्री पद का ऑफर दिया. गाली-गलौज पार्टी से मैं कहना चाहता हूं कि आप 15 करोड़ का ऑफर दें या 15 हजार करोड़ का, मैं अरविंद केजरीवाल के साथ था, साथ हूं और साथ रहूंगा. जब गाली-गलौज पार्टी की सरकार बन रही है तो फिर परेशान होकर हम लोगो को क्यों फोन कर रहे हो?

 

 

Advertisements