अमेठी : तहसील में दो दर्जन लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, एसडीएम ने किया आदेश जारी…

अमेठी:  जिले के मुसाफिरखाना तहसील के एसडीएम पंकज कुमार ने तहसील क्षेत्र के दो दर्जन लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव का आदेश जारी किया है. इस बदलाव में लेखपालों के कार्य क्षेत्र में नई नियुक्तियाँ की गई हैं, जिससे प्रशासन के कार्यों को और अधिक सुसंगत और प्रभावी बनाने का उद्देश्य है.

Advertisement

जिन लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है, उनमें रामजग शुक्ल, दीनानाथ ओझा, रजनीश श्रीवास्तव, नीरज त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, गंगाप्रसाद मिश्र, अरुण कुमार द्विवेदी, दीपक कुमार मौर्य, करन सिंह, विरोचन कुमार, रामसमुझ, रामराज गुप्ता, विवेक कुमार सोनी, विजयपाल, राममूर्ति मिश्रा, अरुण कुमार दोहरे, सुशील शुक्ला, प्राची तिवारी और शहजाद के नाम शामिल हैं.

 

इसके साथ ही कुछ कर्मचारियों की सम्बद्धताएं भी बदल दी गई हैं। अजीत सिंह को राजस्व निरीक्षक कार्यालय से हटाकर भूलेख कंप्यूटर कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है, वहीं अमित कुमार को राजस्व निरीक्षक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है. प्रिया यादव और रेनू यादव को न्यायालय उपजिलाधिकारी से सम्बद्ध किया गया है.

एसडीएम पंकज कुमार के अनुसार यह कदम प्रशासन के कार्यों को और अधिक सुसंगत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Advertisements