जौनपुर : नए कपड़े नहीं दिलाए तो युवती ने कर ली आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर : केराकत क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव निवासी प्रिया सिंह 22वर्ष पुत्री हवलदार सिंह ने शुक्रवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मृतिका के पिता के अनुसार गुरुवार को गांव में शादी पड़ी हुई थी. जिस कारण प्रिया नए कपड़े खरीदने की जिद्द कर रही थी. कपड़ा खरीदने से मना किया गया. जिससे क्षुब्द होकर कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. दो घंटे बाद तक दरवाजा नहीं खुला तो खोलने का प्रयास किया गया. दरवाजा अन्दर से बंद मिला. अनहोनी का अंदेशा हुआ तो किसी तरह से दरवाजे को खोला गया तो पुत्री अचेतावस्था में पड़ी मिली.

जिसके बाद आनन फ़ानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही प्रिया को मृत घोषित कर दिया. निधन की सूचना होते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी अनुसार मृतका बी.काम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करती थी.

Advertisements
Advertisement