फतेहपुर : जनपद के थाना जहानाबाद पुलिस शुक्रवार बकेवर थाना क्षेत्र पुलिस की संयुक्त टीम जैसे ही दोनों अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर रिंद नदी पर पहुंचे उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर जिसके विरुद्ध बीस से अधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में पंजीकृत है.
गौकशी की फिराक में थाना जहानाबाद क्षेत्र के तेजानगर के समीप जंगल में गोकशी की फिराक टहल रहा है.पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारा गौतस्कर शहाबुद्दीन पुत्र बाबू कसाई निवासी मोहल्ला दारागंज कस्बा जहानाबाद पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया पुलिस बल आत्मरक्षक हेतु जवाबी फायरिंग की.
फायरिंग के दौरान शहाबुद्दीन के दाहिने पैर पर गोली लग गई गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया,घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 21 अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर टॉप 10 का अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 से ज्यादा अभियोग पंजीकृत है. पुलिस मुठभेड़ में देर रात घायल हो गया है. जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.