अयोध्या में बवाल: पुलिस पर व्यापारी की पिटाई का आरोप, गुस्साए दुकानदारों ने किया चक्का जाम

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के पास बड़ा हंगामा हो गया. पुलिस और व्यापारियों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया. आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने एक दुकानदार अजय कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया.इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया, और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर चक्का जाम कर दिया.

Advertisement

हनुमानगढ़ी मंदिर के आसपास इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में इस प्रदर्शन से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. नाराज व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बनी स्थिति

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को शांत कराने का प्रयास किया.लेकिन प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना था कि जब तक दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “जब से भाजपा सरकार आई है, तब से अयोध्या के व्यापारी पुलिस के उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं.”

गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित किए जाने हैं.ऐसे में प्रशासन पहले से ही सतर्क था, लेकिन इस नए बवाल ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

फिलहाल, व्यापारियों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है, और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Advertisements