अंबिकापुर में गरजे सीएम विष्णु देव साय – “कांग्रेस घोटालों की सरकार, उखाड़ फेंको

अंबिकापुर :  नगरी निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बीजेपी अपने महापौर और पार्षद उम्मीदवार की जीत के लिए धुआंधार प्रचार प्रसार में जुट चुकी है इस दौरान आज अंबिकापुर शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विशाल रैली और आम सभा करने पहुंचे जहां धुआंधार प्रचार प्रसार के दौरान स्थानीय घड़ी चौक में आम सभा को संबोधित किया.

Advertisement

करते हुए बीजेपी महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत साहित पार्षद प्रत्याशियों के लिए 11 तारीख को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जिसमें बड़ी बात विधानसभा में जिस प्रकार महतारी वंदन की बात बताई गई इस प्रकार अब नगर निगम चुनाव में नजूल भूमि हीन निवासरत लोगों को भूमि का पट्टा देने का प्लान मास्टर स्ट्रोक खेला जा रहा है.

ताकि नगरी निकाय चुनाव में भाजपा सत्ता में आज सके. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा,, सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठी घोषणा पत्र को सामने लाई भ्रष्टाचार की बनी पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार के मंत्री कावासी लखमा शराब घोटाले में जेल में है.

कांग्रेस जब सत्ता में थी तब शराब घोटाला कोयला घोटाला रेत घोटाला पीएससी घोटाला पूरे छत्तीसगढ़ को चारागाह बनाकर घोटाला किया गया,, कांग्रेस सरकार लबरी सरकार है उन्होंने कहते हुए अंबिकापुर के लोगों से ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने आपिल किया.

 

Advertisements