सीधी में बिजली कनेक्शन को लेकर बवाल, लाठी-डंडों से पीटकर युवक को पहुंचाया अस्पताल

 

Advertisement

सीधी : जिले की बहरी थाना अंतर्गत ग्राम नगझर में आज शुक्रवार के दिन सुबह 11 बजे एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट की जिसके बाद उसके हालात खराब हुई और उसे जिला अस्पताल सीधी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया.जहां गंभीर हालत में उस व्यक्ति का इलाज अभी वर्तमान में चल रहा है.

 

यह घटना तब हुई जब श्यामलाल केवट अपने घर का खराब बिजली का कनेक्शन सुधार रहा था.तभी परिवार के ही रहने वाले बुद्धसेन केवट और गोलू केवट मौके पर आकर मुझे लाइट सुधारने नहीं दिया. क्योंकि बिजली का तार उनके घर के ऊपर से होकर गुजरता है इसलिए तार ले जाने से मना कर दिया.

मैं जब कहा कि मेरे घर में बिजली नहीं है इसलिए मुझे जरूरत है.तब उन्होंने एक नहीं मानी और मेरे ऊपर लाठी और डंडों से हमला कर दिया. जिसकी वजह से मेरे सीने तथा हाथ पर गंभीर रूप से चोट आई है.जहां मेरी पत्नी मुन्नी मुझे लेकर जिला अस्पताल लेकर आई है जहां गंभीर हालत में मेरा उपचार चल रहा है.

 

वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्याम लाल की शिकायत पर मामले को पंजीबद्ध किया गया है वही दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज हो गया है और कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements